रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से और बर्नपुर वोलेंट्री ब्लड डोनर्स संगठन के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक के स्टाफ एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुजीत दत्ता ने बताया की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बंगाल सर्कल रिजनल टु की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका मकसद रक्तदान को बढ़ावा देना है, जिससे रक्त की कमी से किसी को भी जुझना न पड़े। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में न सिर्फ स्टेट बैंक के कर्मचारी बल्कि यहां के ग्राहकों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं और यहां पर 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह देखकर अच्छा लगा कि सिर्फ कर्मचारी ही नहीं यहां के ग्राहक भी रक्तदान करने को इच्छुक हैं। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, तनिमा धर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन रीजन 2 के रिजिनल सेक्रेटरी संजीव स्वर, रीजनल मैनेजर आनंद कुमार पिंटू, असिस्टेंट जनरल मैनेजर अनूप कुमार, मंडल जनरल सेक्रेटरी संदीप दत्ता, सैकत घोष, सुप्रिया चौधरी, मानस सेनगुप्ता, अरिजीत राय सहित अन्य उपस्थित थे।