नवजात की मृत्यु, चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप
बर्नपुर । बर्नपुर सेल आईएसपी में नवजात की मृत्यु को लेकर चिकित्सक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए टनल गेट पर धरना और प्रदर्शन कर चिकित्सक की ट्रांसफर करने की मांग की गई। इस मौके पर सेल आईएसपी के सीसीपी में कार्यरत कर्मी नितेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी इक्षा भारती को बर्नपुर सेल आईएसपी अस्पताल में बीते 18 तारीख को भरती किया था। उसने एक बच्चे को जन्म दिया, मगर बच्चा 4 घंटा तक न रोया और न ही कोई हरकत किया, जबकि चिकित्सक को बुलाया गया मगर वह देर से पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक के आने में पूरा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक सुशांत सिन्हा और उनकी पत्नी श्रीमती सिन्हा देख रही थी। उनके लापरवाही के कारण उनका नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। इसी के विरोध में वे लोग चिकित्सक डॉ. सुशांत सिन्हा और श्रीमती सिन्हा की स्थानांतरण की मांग करते हुए उनके नवजात शिशु जिनका हम मुंह भी नही देख पाए है। वह हमारे सामने ला दे, उनकी हर्जाना भी उन्हें देना होगा। वहीं उनका साथ इंटक यूनियन का मिला। यूनियन के अन्य सदस्य भी नितेश के साथ धरना प्रदर्शन में साथ दिए और उनका समर्थन किया। खबर लिखे जाने तक धरना और प्रदर्शन बर्नपुर टनल गेट पर जारी था।