एआईएमआईएम ने बाबुल सुप्रियो को बताया आसनसोल दंगो की वजह
आसनसोल । आसनसोल के कुमारपुर स्थित एक निजी होटल में पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम के जिला कन्वेनर दानिश अजिज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा से टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो पर तीखा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो के कारण ही वर्ष 2018 में आसनसोल मे दंगे हुए थे जिनके कारण इमदादुल रशीदी साहब के बेटे की जान गई। बाबुल ने भरी सभा में कहा था कि वह जिस्म से चमड़ि निकाल लेंगे। दानिश अजिज ने आरोप लगाया कि बाबुल सुप्रियो ने दंगों की आग में घी डालने का काम किया था। उन्होंने बाबुल सुप्रियो को राजनीति का कलंक बताया। उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो टीएमसी कलतक उनके लिए बुरी थी वह आज अच्छी हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नेताओं से छुटकारा नहीं मिला तो लोगों का कोई भी काम बिना सिफारिश के नहीं होगा। दानिश अजिज ने कहा कि बाबुल के लिए टीएमसी एक समय टीएमछी थी। आज वह उसी दल की गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने टीएमसी से भी इसका जवाब मांगा। पत्रकार सम्मेलन के बाद आसनसोल उतर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार वार्ड नम्बर 25 के पूर्व कांग्रेस नेता इफ्तेखार आलम ने अपने समर्थकों के साथ आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला कन्वेनर दानिश अजीज के हाथों एआईएमआईएम का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए। संवाददाता सम्मेलन के दौरान इजाज अहमद, शौकत आलम, अनवर रिजवान, आबिद सुलतान आदि उपस्थित थे।