गुरु ग्रंथ साहिब जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा पहुंचे
जामुड़िया । जामुड़िया के गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में रखें तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से आए गुरु ग्रंथ साहिब को बड़ी आदर और सत्कार के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नगर कीर्तन के माध्यम से जामुड़िया बाजार होते हुए जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा पिछले कुछ महीनों पहले हम लोगों ने यहां से पुराने गुरबाणी के गुटके एवं पोथी को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में देकर आए थे वहां से जरूरत के अनुसार विभिन्न गुरुद्वारों के लिए हमें गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप दिए गए थे। अब उसमें से एक स्वरूप गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी का दसमेश दरबार जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा में लाया गया है। जहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी, गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के सभी मेंबरों को सम्मानित किया। भजन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी लाई गई गुरुद्वारा प्रांगण में कीर्तन का प्रवाह चला।जामुड़िया बाजार गुरुद्वारा के प्रधान राकेश सिंह खनूजा ने कहा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर जो सेवा का कार्य कर रहे हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम बहुत ही प्रभावित हुए हैं। इनके कार्यों से इसीलिए हमने भी उनके साथ योगदान देने का जो है समर्थन किया है साथ में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से हमें बहुत ही प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन के तरफ से सोहन सिंह ने बताया कि आने वाली 24 सितंबर से जामुड़िया गुरुद्वारा में हम लोग इस की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में पगड़ी, दुमाला, दस्तार टर्बन के जो कोच है। विशेष रूप से पंजाब से आ रहे हैं बर्धमान के विभिन्न गुरुद्वारों से लेकर गायघाटा, रानीगंज , बेनाचिटी दुर्गापुर, निरसा, गोविंद नगर, श्रीपुर, नींघा के साथ और भी गुरुद्वारों में हम लोग लगातार 3 तारीख तक शिल्पांचल के विभिन्न गुरुद्वारों में दस्तार कंपटीशन का मुकाबला कराने जा रहे हैं। यहां पर विशेष रूप से टर्बन की महानता के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो गुरमत का प्रचार इलाके में चल रहा है। विभिन्न गुरुद्वारों में वहां पर जाकर टर्बन पगड़ी दुमाला के बारे में उनको जानकारी देंगे। उसके बाद कंपटीशन भी बच्चों में कराया जाएगा जो कि 3 अक्टूबर को रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में इसका फाइनल होगा। इस कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह, चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, महासचिव तरसेम सिंह, सोहन सिंह, अजीत सिंह, हरदेव सिंह, बाबा सुखा सिंह, रंजीत सिंह, रंजीत सिंह डोल , लखविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, राम सिंह, हरदीप सिंह, जामुड़िया स्त्री सत्संग, श्रीपुर स्त्री सत्संग मुख्य रूप से उपस्थित थे।