पानुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने को लेकर विकास कार्य का किया गया शुभारंभ
बाराबनी । पानुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत पानुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने को लेकर सोमवार विकास कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय ने शिलापट्ट का अनावरण कर इसका शुभारंभ किया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक रूप देकर पुनर्विकसित करने के लिये पहले चरण में 89 लाख रुपये का फंड आवंटित किया गया है। विधायक बिधान उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर जिला के स्वास्थ्य केंद्र को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम इस स्वास्थ्य केंद्र को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ आने वाले समय में नये चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जायेगी। इस मौके पर सौमित्र प्रतिम प्रधान, बीएमओएच डॉ. नाजरिन अहमद, पानुड़िया ग्राम पंचायत के उपप्रधान विश्वजीत सिंह, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल सहित अन्य मौजूद थे।