रेलवे हॉकरो की समस्या को दूर करने की मांग पर डीआरएम को पत्र
आसनसोल। ईस्टर्न रेलवे हॉकर यूनियन आसनसोल डिविजन के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को एक पत्र लिखकर रेलवे पर आसनसोल रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में हाकरी करने वालों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। पत्र के साथ सैकड़ो हॉकरो के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र दिया गया। इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया ने कहा कि यह हॉकर लगभग 40 वर्षों से हाकरी कर रहे हैं और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। लेकिन फिर भी आए दिन उनपर जुल्म होते हैं। उन्होंने डीआरएम से अनुरोध किया कि वह इस विषय की जांच करवाएं। ताकि हाकर शांति से अपना काम कर सकें। उन्होंने आगे लिखा कि इससे पहले भी उनकी तरफ से रेलवे प्रबंधक से कई बार इसी मुद्दे पर अपील की गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उनको विश्वास है कि डीआरएम उनकी बातों को गंभीरता से लेंगे और समस्या का कोई हल निकलेगा।