दुर्गापुर में बस और डंपर की टक्कर चार बस यात्री घायल
दुर्गापुर । राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में सड़क हादसों पर नकेल नहीं लग रही। हालांकि ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि वाहन चालक की लापरवाही या अन्य एक छोटी सी वजह किसी बड़े हादसे का सबब बनती है। एसा ही कुछ हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ पर हुई। रानीगंज दुर्गापुर मार्ग पर यहां
फ्लाईओवर के उपर एक मिनीबस के साथ एक डंपर की आमने सामने की टक्कर हो गयी । हादसे में बस में सवार 4 यात्री घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने क्रेन के जरिए बस और डंपर को हटाकर यातायात को सामान्य किया।
इस संदर्भ में बस के एक यात्री ने कहा कि वह बस में बैठे थे तो अचानक उनको एक तेज झटका लगा। तब उनको एहसास हुआ कि बस हादसे का शिकार हो गई है। वहीं बस के चालक ने कहा कि डंपर चालक बिना देखे दांए घुम गया जिससे यह हादसा हुआ।