बालू के अवैध कारोबार में संलिप्तता के आरोप में पूर्व टीएमसी पार्षद गिरफ्तार
कुल्टी । इन दिनों पूरे शिल्पांचल में कोयला, बालू, लोहा माफियाओं के खिलाफ व्यापक धड़ पकड़ जारी है। पिछले कुछ महीनों में कई कुख्यात माफियाओं के अलावा कई ऐसे लोग भी कानून के हत्थे चढ़े जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। यह भी ऐसे कारोबार में संलिप्त हो सकता है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिससे शिल्पांचल के लोग अवाक हैं। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत कांकसा थाना पुलिस ने बालू तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल्टी नगर पालिका के पूर्व तृणमूल पार्षद अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पप्पु को कांकसा थाना क्षेत्र के बनकटी सतकहनिया इलाके में अजय नदी से अवैध रुप से बालू उठाने अवैध रूप से बालू जमा करने और बेचने के आरोप में कुल्टी थाना अन्तर्गत नियामतपुर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पु को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश कर पुलिस ने उसको रिमांड पर लेने का आवेदन किया है। इस संदर्भ में जब तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने अजय प्रताप सिंह का पार्टी से किसी प्रकार के संबंध होने से इंकार किया। विदित हो कि बालू तस्करी को लेकर एडीजी के आदेशानुसार जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी। इस मामले में सरगना केबु को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही रिमांड पर लिया था।