अंडाल में तालाब की भराई का लगा आरोप
अंडाल । पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से तालाब की भराई के खिलाफ कड़े कानुन बनाए गए हैं। तालाब की भराई करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान रखा गया है। रानीगंज विधानसभा अंतर्गत अंडाल इलाके के रामप्रसादपुर पंचायत क्षेत्र के रोलटी मोड़ स्थित न्यू मोहल्ला में एक व्यक्ति के खिलाफ तालाब भराई का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय निवासी मो. मुजम्मिल के खिलाफ एक तालाब की भराई के आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह तालाब की भराई नहीं कर रहे हैं। जिस जगह पर मिट्टी डाली जा रही है वह वास्तु जमीन है। तालाब उसके बगल में है जिसकी भराई नहीं की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह पुरी जमीन पर कई शरीक हैं जिनकी सहमति से ही यह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां जो भी शरीक हैं। बंटवारे के बाद सब अपने अपने रहने के लिए मकान बनाएंगे। वहीं अंडाल ग्राम पंचायत सदस्य मो. अशरफ ने कहा कि लोगों में इस चीज को लेकर भ्रांति है कि तालाब की भराई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां मिट्टी डाली जा रही है। वह वास्तु जमीन है। तालाब की भराई नहीं हो रही है। संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि तालाब के बांध को भी काटा जा रहा है। इसपर उनका कहना था कि तालाब के बांध को फिर से बनाया जाएगा।
उनका कहना था कि गांव के लोगों की भलाई के लिए ही गांव में तालाब का रहना जरुरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन की भराई करने वालों ने उनसे इजाजत लेकर ही यह काम किया था। दुसरी तरफ राम प्रसादपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दिवाकर दत्ता ने कहा कि जब तक जमीन की नापी नहीं की जाती तब तक समझ में नहीं आएगा कि किस दाग नम्बर पर तालाब है और किस दाग पर वास्तु जमीन है। उन्होंने बताया कि जब तक जमीन की नापी नहीं होती तब तक भराई के काम को रोका जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क पर कब्जा करके वहां घर नहीं बनाया जा सकता है। दिवाकर दत्ता ने साफ कहा कि अगर कहीं किसी नियम का उल्लंघन हुआ है तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वर्षों से तलाब है।
पर इसे अब भरा जा रहा है। यह बहुत से लोगों की मिलीभगत से किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रानीगंज में तलाब भर कर फ्लोटिंग का काम चल रहा था जिसकी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने घोर निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह का काम रानीगंज विधानसभा में वह कभी नहीं करने देंगे। उसके बाद भी रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत अंडाल में खुलेआम तालाब भराई का काम जारी है।