Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

फॉस्बेक्की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में युवा व्यवसाइयों, विख्यात व्यवसायों एवं समाजसेवी संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया सम्मानित

आसनसोल । आसनसोल क्लब लिमिटेड के कॉन्क्लेव हाल में शनिवार फॉस्बेक्की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 का समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उदघाटन आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंदजी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर शाकंबरी समूह के चेयरमैन दीपक कुमार अग्रवाल, को ‘बंगारत्न’ पुरस्कार के साथ और भद्रेश्वर राइस मिल के चेयरमैन पार्थ नंदी को दक्षिणबंगा रत्न’ पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। उपस्थिति में उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए एक महत्वपूर्ण अवसर मनाया। मौके पर मुख्य आकर्षण शाकम्भरी समूह के सीएमडी दीपक कुमार अग्रवाल को प्रतिष्ठित ‘बंगरत्न’ पुरस्कार की प्रस्तुति थी। यह सम्मान लौह एवं इस्पात उद्योग में उनके असाधारण योगदान और उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतिबिंब है। श्री अग्रवाल ने विनम्रतापूर्वक सम्मान स्वीकार किया। सभी को धन्यवाद दिया। अपने स्वीकृति भाषण के दौरान दीपक कुमार अग्रवाल ने शाकंभरी समूह की उल्लेखनीय यात्रा को साझा किया, जो 1996 में शुरू हुई और तब से भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला लोहा और इस्पात समूह बन गया है। उन्होंने नवाचार और प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, कृषि और एल्युमीनियम सहित कई क्षेत्रों में विविधता लाने, समूह के दूरदर्शी दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला। विशेष रूप से श्री अग्रवाल ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति समूह के समर्पण पर जोर दिया। शाकंभरी समूह ने गर्व से पश्चिम बंगाल में प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन प्राप्त करने वाले पहले संयंत्र के रूप में अपनी स्थिति की घोषणा की, जो इसकी पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं और टिकाऊ पहलों का एक प्रमाण है। एसोसिएशन दीपक कुमार अग्रवाल और शाकंभरी समूह की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और उत्कृष्टता और पर्यावरण प्रबंधन दोनों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए सराहना करता है। वहीं व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के प्रति उनके योगदान के लिए व्यवसाईयों को सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान समारोह की शुरुआत बीते साल हुई थी। यह इस सम्मान समारोह का दूसरा साल था। इस कार्यक्रम में फॉस्बेक्की से जुड़े तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विशिष्ट उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में जो व्यापारी वर्ग है। उनको किसी भी सरकार द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी मेहनत से रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। लेकिन सरकार की तरफ से उनको जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में व्यापारी समुदाय जो की जनसंख्या के हिसाब से 3 फीसदी है। वह इनकम टैक्स आदि भरते हैं। लेकिन राजनीतिक दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए 60 फीसदी लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटते हैं। इससे विकास की गति पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकारों के इस नीति की वजह से लोगों के मन में विकास के लिए वह जज्बा पैदा नहीं होता है, जिसकी आवश्यकता है। लोगों को मुफ्त में सब कुछ मिल जाता है। उन्होंने ऐसी नीति बनाने की वकालत की जिससे बुनियादी ढांचे को बनाया जा सके। ताकि आने वाले समय में भारत में सही मायनों में विकास हो। वही संगठन के महासचिव सचिन राय ने कहा कि शिल्पांचल में कई राष्ट्रीय संसाधन है, जिनके ऊपर छोटे तथा मझौले उद्योगपति निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उसे कार्यक्रम का मकसद है छोटे तथा मझौली उद्योगपतियों और विशेष कर युवा उद्योगपतियों को उत्साहित करना। ताकि वह यहीं पर रहकर व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यहां का युवा आज आसनसोल में नहीं रहना चाहता। यह बेहद चिंताजनक बात है। उनको आसनसोल में ही रखने के लिए यहां के मूलभूत ढांचे में विकास करना होगा और इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि यहां का उद्योगपति उत्साहित हो। दूसरी तरफ विनोद गुप्ता ने बताया कि यहां के उद्योगपतियों को उत्साहित करने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसका एकमात्र उद्देश्य व्यापारी तथा उद्योगपतियों को वह सम्मान देना है जिसके वह हकदार हैं।इस मौके पर फॉस्बेक्की के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, वरिष्ठ सलाहकार पवन गुटगुटिया, बिनोद गुप्ता, व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी शंकर शर्मा, संजय तिवारी, गौरीशंकर अग्रवाल, दीपक रूद्र, सतपाल सिंह कीर (पिंकी), सचिन बालोदिया, संदीप ड्रोलिया सहित 11 जिलों से आए फॉस्बेक्की के गन्यमान सदस्य उपस्थित थे।
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *