दुआरे सरकार शिविर में वृद्धा भत्ता और प्रवासी मजदूर पंजीकरण बना आकर्षण का केंद्र
दुर्गापुर । दुआरे सरकार शिविर का सातवां दौर शुक्रवार 1 सितंबर से राज्य भर में शुरू हो गया है। राज्य सरकार के इस कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने शनिवार को दुर्गापुर के उपमंडल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में पत्रकार सम्मलेन का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार शिविर 30 सितंबर तक चलेगा। इस चरण में शिविर को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में एक से 16 सितंबर तक शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 18 से 30 सितंबर तक विभिन्न सेवाएंप्रदान की जाएंगी। इस चरण में जिला में कुल 2461 शिविर लगाये गये हैं। जिला के प्रत्येक प्रखंड के बीडीओ शिविर की निगरानी करेंगे। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी भी दौरा करेंगे। सभी आवेदकों को सेवाएं मिलें, इसके लिए सीमांत क्षेत्रों में भी दुआरे शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्राहक वेबसाइट डीएस. डब्लूबी. जीओवी.इन से निकटतम शिविर ढूंढ सकते हैं। इस चरण में 35 सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। सातवें चरण के कार्यक्रम में सभी पुरानी सरकारी योजनाओं के अलावा चार नई योजनाएं जोड़ी गई हैं। जिसमें से दो नई योजनाएं वृद्धा भत्ता और प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण है। नागरिकों की सुविधा के लिए स्थाई एवं चलंत दोनों शिविरों का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि दुआरे सरकार की शुरुआत दिसंबर 2020 में हुई थी। अब तक 6 बार दुआरे सरकार शिविर लग चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 4,66,284 शिविरों से 9.65 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। अब तक 7.20 करोड़ से अधिक सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। दुआरे सरकार शिविर को राष्ट्रपति पुरस्कार सहित कई पुरष्कार मिल चुकी है।