सरकारी स्कूल में मनाया गया माकपा के पूर्व पार्षद की पोती के जन्मदिन
आसनसोल । आसानसोल नगर निगम अधीन कालीपहाड़ी बाज़ार स्थित हिन्दी मीडियम फ्री प्राइमरी स्कूल में मनाया गया माकपा के पूर्व पार्षद की पोती का जन्मदिन। मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद सिखा मुखर्ज़ी की पोती का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मानया गया। सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस सरकारी स्कूल में जन्मदिन मनाने की इजाज़त किसने दी। स्थानीय पार्षद इस विषय की शिकायत स्थानीय प्रशासन से क्यों नहीं की।