पश्चिम बंगाल पुलिस के 131 एसआई बने इंस्पेक्टर
कोलकाता । राज्य पुलिस में 31 उपनिरीक्षकों को प्रोन्नति दी गयी है। वह अब इंस्पेक्टर हैं। इन्हें नई जगहों पर भेजने का भी आदेश दिया गया है। आसनसोल – दुर्गापुर कमिश्नरेट के चार एसआई बिजन समद्दर, राजीव भट्टाचार्य, वासुदेव मंडल और मो. मुस्तफिजुर रहमान को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। बिजन समद्दर को मोहम्मद बाजार टीजी (बीरभूम), वासुदेव मंडल को कोर्ट इंस्पेक्टर (बिष्णुपुर), मुस्ताफिजुर रहमान को चंदननगर कमिश्नरेट, राजीव भट्टाचार्य को जंगीपुर पुलिस जिले में तैनात किया गया है।