आईएसपी में त्रि-दिवसीय वार्षिक कन्वेंशन क्वलिटी कन्सेप्ट – 2023 आयोजित
बर्नपुर । सेल आईएसपी के बिजनेस एक्सलेंस एंड आईई डिपार्टमेंट ने त्रि दिवसीय वार्षिक कन्वेंशन क्वालिटी कन्सेप्ट 2023 का आयोजन किया। इसमें प्लांट की 39 कलिटी सर्किल टीमों ने भाग लिया। इसका उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (बीई) एमई शम्सी ने किया। उन्होंने अपने उदघाटन संबोधन में कहा कि प्लांट के नियमित बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ क्वालिटी कन्सेप्ट ही आत्मविकास के लिए मुख्य चाबी का कार्य करता है। सभी 39 कलियी सर्किल टीमों ने अपने-अपने प्रदर्शन किये। निर्णायक मंडली में क्यूसीएफआई दुर्गापुर चेप्टर के संयुक्त सचिव प्रसन्नजीत विश्वास तथा अमर विश्वास शामिल थे। उन्होंने सभी प्रदर्शनों को गंभीरता से देखा और उनका मूल्यांकन किया। महाप्रबंधक (बीईएंड आईई) डॉ. सी चन्द्रमौली ने स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिया में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीमों को आगामी अक्तूबर माह में दुर्गापुर में आयोजित होनेवाली चेप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट (सीसीक्यूसी) में भाग लेने का मौका मिलेगा। बीईएंडआईई विभाग की सहायक महाप्रबंधक बंदना तिर्की ने कहा कि 39 क्वालिटी सर्किल टीमों में से 15 टीमों ने पहली बार इसमें भाग लिया है। कन्वेंशन का संचालन विभाग के उप प्रबंधक दीपांशु सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापनमुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) प्रवीण कुमार करकेट्टा ने किया।