प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर देने के साथ आसनसोल मंडल में स्वच्छ संवाद दिवस मनाया गया
आसनसोल । पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है और रविवार इसक दूसरा दिन है।मंडल ने स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मनाया। गैर-सरकारी संगठन “पारसमणि” और दुर्गापुर सब-डिवीजनल ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के साथ दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिसर में स्वच्छता पर सेमिनार और गंदगी फैलाव विरोधी पोस्टर अभियान का आयोजन किया गया। आसनसोल और मधुपुर स्टेशन में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य निरीक्षकों ने हाउसकीपिंग स्टाफ और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों के साथ रेलवे कॉलोनियों में कूड़ा-कचरा फैलाव विरोधी पोस्टर और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन प्रदर्शित करके स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त आसनसोल और अंडाल स्टेशनों पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। सिउड़ी एवं बराकर स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही, आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता अभियान को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया।मंडल के आसनसोल, बराकर, मधुपुर, अंडाल, जसीडीह, सीतारामपुर और रानीगंज रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से बातचीत की गई और साफ-सफाई व स्वच्छता पर यात्रियों की प्रतिक्रिया भी प्राप्त की गई। आसनसोल मंडल के स्टेशनों पर इश्तेहार वितरित करके रेल यात्रियों के बीच स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।