एसीसीआई और क्रेडाई संयुक्त रूप से डेंगू की रोकथाम के लिए निगम को दिए 25 स्प्रे मशीन
आसनसोल । पूरे राज्य सहित जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, निगम संयुक्त रूप से इसके बचाव के लिए मैदान में उतर गए है। वहीं व्यवसायी संगठन भी निगम के सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ा दिया है। इसे लेकर मंगलवार आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल ने संयुक्त रूप से आसनसोल में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए निगम को स्प्रे मशीन प्रदान किया। वे लोग निगम कुल 25 स्प्रे मशीन में प्रदान करेंगे। मंगलवार 12 मशीन प्रधान की गई। बाकी मशीन बहुत जल्द निगम को सौंपी जाएगी। इस मौके पर जिला अधिकारी एस पन्नोबलम, मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, मानस दास तथा समस्त पार्षद गण उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वरिष्ठ सलाहकार सह क्रेडाई आसनसोल के अध्यक्ष सचिन राय, दोनों संगठन के सचिव विनोद गुप्ता, एसीसीआई के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, मनोज तोडी, विमल मिहरिया, श्रवण अग्रवाल, राजन सिंह बग्गा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल को धन्यवाद दिया। जिन्होंने इस कठिन समय में आसनसोल नगर निगम को यह स्प्रे मशीनेंं प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए डेंगू की रोकथाम में बहुत सहायता मिलेगी। वहीं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित सभी पदाधिकारीयों ने भी आसनसोल नगर निगम को यह मशीन प्रदान करने के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल के सचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि अभी डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में वाणिज्यिक संगठन होने के नाते समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियां को निभाते हुए। उन्होंने आज इन मशीनों को प्रदान किया उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों संगठन आने वाले समय में भी आसनसोल नगर निगम तथा यहां की जनता के साथ हर मुश्किल समय में खड़े रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वे लोग अपने दोनों संगठन से निगम के पांच वार्ड को डेंगू मूक्त करने के संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि निगम के टीम के साथ वे लोग मिलकर जो भी कदम उठाना हो उठाएंगे।