धांडाडीह गांव लोकनाथ मंदिर के पास से एरिया सिक्यूरिटी ,सीआईएसएफ और पुलिस ने छापामारी कर चोरी का कोयला किया जप्त
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के धांडाडीह गांव लोकनाथ मंदिर के पास सीआईएसएफ, काजोरा एरिया सिक्युरिटी और अंडाल पुलिस के संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध रूप से जमा किया हुआ 20 टन के लगभग कोयला जप्त किया। जप्त सभी कोयले को माधबपुर कोलियरी डिपो में जमा कर दिया। जमा कोयले को काजोरा मोड भेजने की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी देते हुए कनुस्तोरिया सीआईएसएफ कैम्प के क्राइम विभाग के प्रभारी अंकित यादव ने बताया की गुरूवार को सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धांडाडीह गांव लोकनाथ मंदिर के पास कुछ अवैध कोयला कारोबारी ने लगभग 20 टन कोयला बोरे में भरकर जमा कर रखा है। जानकारी मिलने के बाद काजोरा एरिया सिक्योरिटी टीम और अंडाल थाना पुलिस को साथ लेकर धांडाडी गांव में छापे मारी किया गया,और जमा सभी कोयले को जप्त कर काजोरा एरिया के माधबपुर कोलियरी में जमा कर दिया गया। इस अभियान में सीआईएसएफ कनुस्तोरिया कैंप के प्रभारी अमित कुमार, एरिया सिक्योरिटी के एसआई विनय यादव,सरफराज अहमद और उनकी टीम तथा अंडाल थाना के एसआई एम एन,साही आदि मौजूद रहे, सीआईएसएफ और सिक्योरिटी के इस अभियान के बाद अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।