भारतीय जीवन बीमा की जीवन उत्सव पालिसी का किया गया लॉन्च
आसनसोल । भारतीय जीवन बीमा की आसनसोल शाखा ने गुरूवार को पत्रकार सम्मेलन कर एलआईसी के पालिसी संख्या 871 के तहत जीवन उत्सव के बारे में जानकारी दी। अवसर पर वरीय मंडल प्रबंधक अरुप कुमार दास, विपणन प्रबंधक समिता मुखर्जी, प्रबंधक बीएंडएम ध्रुवज्योति सेनगुप्ता, बिक्री प्रबंधक गौतम पाल आदि मौजूद थे। मार्केटिंग मैनेजर समिता मुखर्जी ने जीवन उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पालिसी को 5 से 16 वर्ष के आयु के लिए लिया जा सकता है। इसके प्रमियम मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक दिया सकता है। उन्होंने बताया कि इस पालिसी की खासियत है कि पांच साल तक प्रीमियम देने के बाद 10वें वर्ष जितनी की पालिसी ली गई है, उसका 10 प्रतिशत वार्षिक जब तक लोग जीवित है, मिलता रहेगा।