माता शीतला मंदिर का चौथा स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 31 के बेल डंगाल स्थित पुराना शिव मंदिर के पास माता शीतला मंदिर का चौथा स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मौके पर पुरोहित राकेश पांडेय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया। इस दौरान मां भगवती की पूजा अर्चना और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया गया। इसके बाद 2000 श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग कराया गया। शाम को भक्ति गीत और भजनों का कार्यक्रम किया गया। मौके पर आयोजन कमेटी के प्रमुख मथुरा प्रसाद महतो, रंजीत कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, सविता देवी, ममता देवी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिंहा, पार्षद गोपा राय, आशा प्रसाद, तृणमूल नेता तबला विश्वास, परितोष दास, मलय मजूमदार के साथ व्यापक संख्या में सदस्य उपस्थित थे।