तृणमूल कांग्रेस ने लगाया नेत्र जांच शिविर
आसनसोल। निगम के 26 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से पुनरदृष्टि आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि पुनरदृष्टि आई हॉस्पिटल के सहयोग से 26 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 150 लोगों की आंखों की जांच की गई। उनमें से 30 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना होगा।
पुनरदृष्टि आई हॉस्पिटल में एक तथा 2 जनवरी को उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।