पीपल्स ब्रिगेड की तरफ से जिला शासक कार्यालय में दिया गया ज्ञापन
आसनसोल । पीपल्स ब्रिगेड की तरफ से गुरुवार पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में संगठन के कन्वेनर बासुदेव नाथ ने कहा कि यह कोयलांचल है लेकिन यहां के निवासियों को रोजगार नहीं मिलता है। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन के फंड को लेकर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि जो फंड कोयलांचल के लोगों के लिए आता है। उसमें अनियमितता देखी जाती है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है। जब इस ज़िले में इन मुद्दों पर इस तरह का ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 16 से 18 जनवरी को कोलकाता में संगठन की तरफ से आंदोलन किया जाएगा और विभिन्न जिलों की मांगों को उठाया जाएगा।