राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : जलेंगे दीप
आसनसोल में इसकी तैयारी में जुटे जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । शिल्पांचल इन दिनों राम के रंग में रंग गई है। कोई आम लोगों को श्रीराम ज्योति देने में मगन है, कोई राम रसोई लगाने जा रहा है। आसनसोल के मोहल्ले-मोहल्ले राम मंदिर की प्रतिकृति भी पहुंचाई जा रही है। साथ में स्थानीय मंदिरों में स्वच्छता अभियान भी जोरों पर हैं। यही नहीं, घरों के आंगन और बालकनी में रंगोली बनाने और हर घर पर भगवा फहराने की भी योजना तैयार की गई है। भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य सह आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसनसोल में जोर शोर से तैयारी कर रहे है।आसनसोल के बहुत से मंदिरों की सफाई कार्य पूरा किए बाकी मंदिरों की सफाई कार्य चल रहा है। वहीं अब आसनसोल के घर घर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीये जलाने के लिया दीया वितरण कार्य किया जा रहा है। आसनसोल रेलपार स्टेशन परिसर में जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में दीया वितरण किया गया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा की 500 वर्षो के बाद हिंदुओं का सपना पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर प्रत्येक हिन्दू उत्साहित है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति अपने स्तर से कुछ न कुछ कर रहे है। दीपावली जैसे तैयारी हो रही है। मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा की दीया बांट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 22 जनवरी को दीया से आसनसोल को पाट दे। मौके पर यहां भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।