ईसीएल में धूम-धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
कुल्टी । ईसीएल मुख्यालय, संक्तोड़िया में देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान की गूँज में तिरंगे को सलामी देते हुए किया गया। इसके उपरांत सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा बल द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिसका मुख्य अतिथि समीरन दत्ता ने निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली। तत्पश्चात, समीरन दत्ता ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि ईसीएल राष्ट्र की सतत संवर्धित ऊर्जा आवश्यताओं को पूर्ण करने के लिए ऊर्जा के वृहत्तम स्रोत कोयला के उत्पादन में नित्य वृद्धि करते रहने के लिए संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सतत विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और अपनी कॉर्पोरेट पर्यावरण नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध, ईसीएल हमेशा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करता है। उनके उद्बोधन के पश्चात देश में शांति, समृद्धि, देश प्रेम की भावना, निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहने के संकल्प का संदेश देते केसरिया, सफेद और हरे रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) मो अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहुती स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी संचालन नीलाद्रि राय, मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा के साथ ईसीएल के स्वतंत्र निदेशक शिव तपस्या पासवान, स्वतंत्र निदेशक धर्मशिला गुप्ता, स्वतंत्र निदेशक शिव नारायण पांडेय भी उपस्थिति थे। साथ ही श्रमिक संघों के प्रतिनिधिगण, विभागीय प्रधान एवं ईसीएल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही।