यात्रा के दौरान बिना टिकट पकड़े गए यात्री ऑनलाइन जुर्माना दे सकते हैं अब
आसनसोल रेल मंडल जल्द ही यह नियम लागू करने की तैयारी चल रही
कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों पर यह सुविधा चालू की जाएगी
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग की ओर से रेलवे का जुर्माना अब ऑनलाइन यात्रा के दौरान दे सकते है। टीटी को इसकी शुरुआत आसनसोल रेल मंडल में जल्द से जल्द चालू की जाएगी। कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ट्रेनों पर विचार की जा रही है। रेलवे में अधिकतर सुविधा ऑनलाइन हो गई है। इसी कड़ी में अब जुर्माना शामिल हो गया है। ऐसे में पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन में विक्रमशिला एक्सप्रेस में यह प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन जुर्माना लेने की आपको बता दें कि जब भी आप रेलवे में सफर करते हैं तो जनरल के टिकट पर स्लीपर में यात्रा करने के दौरान कई बार ऐसा होता है कि टीटी आपको जब फाइन करता है। कोई यात्री ऐसा होता है कि उनके पास पैसा उपलब्ध नहीं होने के कारण वह ऑनलाइन पैसा देने के लिए तैयार होते हैं मगर रेलवे में यह सुविधा न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब रेलवे की ओर से अब यात्रा के दौरान जुर्माना ऑनलाइन स्कैनिंग के माध्यम से ली जाएगी। बहुत सारे यात्री ऐसे होते हैं कि टिकट न लेकर यात्रा करके जब स्टेशन के मुख्य द्वार में टिकट की जांच की जाती है तो वहां भी बहुत सारे ऐसे यात्री है जो पकड़े जाते है। वहां भी उन्हें फाइन किया जाता है। वहां भी यह ऑनलाइन जुर्माना देने की सुविधा जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी। आसनसोल मंडल जोरशोर से इसकी तैयारी कर रहा है। एक दैनिक यात्री ने बताया कि रेलवे ने यह सुविधा चालू करने से बहुत सारे यात्रियों की सहूलियत होगी। बहुत सारे ऐसे यात्री है जो ट्रेन पर पैसा लेकर यात्रा नहीं करते है। सभी ऑनलाइन पैसा का प्रयोग करते हैं। लेकिन आपके पास कैश नहीं रहता है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप अपना फोन से स्कैन के माध्यम से जुर्माना भर सकते हैं। आपको बता दे कि पहले सिर्फ और नगद जुर्माना ही लिया जाता था। अगर आपके पास पैसा नहीं रहता था तो आपको जेल तक जाना पड़ता था। लेकिन अब इन चीजों की समस्या खत्म हो गई है। मालदा डिवीजन के विक्रमशिला एक्सप्रेस में यह सुविधा इस मशीन में आपका जितना जुर्माना होगा उतना स्कैन सामने आ जाएगा। आप स्कैन कर जुर्माना भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टेशनों पर भी मशीन दी जाएगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि यात्री की सुविधा को देखते हुए यह सुविधा मालदा स्टेशन पर शुरुआत की गई है। जल्द से जल्द सभी जगह पर या सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आसनसोल रेल मंडल में भी या सुविधा की प्रतिक्रिया चल रही है। जल्द से जल्द चालू की जाएगी
इनको मिलेगी सुविधा
सीपीआरओ ने बताया कि यह स्कैनर गेट के पास चेकिंग करने वाले स्टॉफ के पास रहेगा। इसके साथ ही स्टेशन के टिकट चेकर के पास रहेगी। इससे अब जुर्माना में पारदर्शिता रहेगी। कई बार शिकायत मिलती थी कि जबर्दस्ती अधिक पैसा लिया जाता है। इन सभी चीजों पर लगाम लगेगा। यह एचएचटी मशीन कुछ प्रमुख ट्रैन व कुछ प्रमुख स्टेशन पर मुहैया कराई जा रही है। इन सभी जगह के रेस्पॉन्स को देखते हुए और भी जगहों पर इसे दिया जाएगा।