नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म में लिप्त मुख्य आरोपी शिव कहार गिरफ्तार
कुल्टी। कुल्टी थाना के नियामतपुर फारी अंतर्गत चीनाकुड़ी में एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म में लिप्त मुख्य आरोपी शिव कहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस को खबर मिली कि आरोपी शिवा बंगाल झारखंड सीमा के डिबुडी सीमा के पास पहुंचने वाला है। जैसे ही आरोपी वहा पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कुल्टी थाना ले आई। शुक्रवार की सुबह आरोपी को आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए 7 दिन का रिमांड कोर्ट से मांगा गया हैं । वहीं कोर्ट ने चार दिन का रिमांड की मंजूरी दी। मालूम हो कि विगत 10 तारीख को चीनाकुड़ी में एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी। जिसमें पीड़िता का एक खास परिचित युवक जो की मुख्य आरोपी है । जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी ने बहाला फुसलाकर एक ईसीएल के क्वार्टर में ले जाकर नाबालिक से दुष्कर्म किया। साथ ही उसके साथ और चार आरोपियों ने भी बारी-बारी से अपना मुंह काला किया था। घटना कि जानकारी मिलने के बाद समाज के हर तबगे के लोग गुस्से ओर रोष व्याप्त था। पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत कुल्टी थाना में की। पुलिस द्वारा 164 धारा के तहत कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया। जिसमें एक आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई थीं। परन्तु पीड़िता के बयान के अनुसार इसमें पांच युबक सामिल थे। इसी दौरान पीड़िता शारीरिक अवस्था बिगड़ गई जिसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया इसी दौरान पुलिस के ढुल मूल रवये को देख तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया ने मोर्चा संभाला और कुल्टी के सभी समाज , जाति के लोगों के लेकर इंसाफ की माग लगाते हुए आंदोलन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की । जिसमे मुख्य रुप से महीला नेत्री चैती भट्टाचार्य और अनीता सिंह का मुख्य योगदान रहा इनलोगो द्वारा ओर ज़िला अस्पताल प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन से इन लोगों द्वारा बार-बार मांग की गई थी जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए पीड़ित के साथ खड़ी दिखी। इस दौरान बुधवार कुल्टी के समस्त समाज के लोगों द्वारा नियामतपुर थाना में ज्ञापन दिया जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स शिक्षा , समाजसेवी, राजनिति संबंधित श्रमिक नेता गण सहित समाज का हर वर्ग का एक माग था पिता को इंसाफ देना होगा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा। मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस सूत्रों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।