आसनसोल में निगम का बनेगा अस्पताल, सभी चौराहे पर पब्लिक टॉयलेट
आसनसोल । मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार निगम के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जुबली मोड़ इलाके का दौरा किया। इस प्रतिनिधि मंडल में नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा जुबली मोड के पास एक अस्पताल बनाया जायेगा। अड्डा से जमीन मांगी गई है। कोलकाता में इसके लिए आवेदन किया गया है। कोलकाता से जैसे अनुमति मिल जायेगी। पीपी माडल पर काम शुरू कर दिया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जुबली, चौरंगी, कल्ला, नीघा मोड़ सहित विभिन्न ऐसे मोड़ पर पब्लिक शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की तरफ से जुबली मोड पर एक पब्लिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव आया था। उसी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आसनसोल नगर निगम द्वारा जुबली मोड पर एक अस्पताल बनाने के बारे में भी सोचा जा रहा है इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण से जमीन मांगी गई है। प्राथमिक रूप से प्रस्ताव कोलकाता भेजा भी गया है। और उम्मीद है कि बहुत जल्द जमीन की अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा इस अस्पताल को चलाया जाएगा और शायद यह पूरे प्रदेश में ऐसा पहला अस्पताल होगा जिसे कोई नगर निगम द्वारा संचालित किया जाए।