युवा अड्डा में मोदी की उपलब्धि और ममता सरकार का भ्रष्टाचार को किया जायेगा उजागर
आसनसोल । आसनसोल जिला सांगठनिक भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने गुरुवार भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से युवा अड्डा का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते 10 वर्षों के कार्यकाल के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। विशेष कर जो नए मतदाता इस साल के लोकसभा चुनाव में पहली बार जुड़ेंगे। उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शासनकाल के उपलब्धियां को उजागर किया जाएगा। बप्पा चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में भारत में हर क्षेत्र में विकास किया है। उसकी तारीफ विश्व के हर देश के बड़े-बड़े नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देशवासियों को नि:शुल्क टीका लगाया गया। यहां तक की विदेश में भी टीका भेजा गया। इतना ही नहीं अगले 5 सालों के लिए देश के लोगों के लिए नि:शुल्क राशन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर तथा और भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जिनके बारे में इससे पहले देश के लोग सोच भी नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि चंद्रयान के जरिए विश्व के किसी देश ने पहली बार चांद के दक्षिणी छोर को छुआ है जो विज्ञान की दुनिया में एक ऐतिहासिक कार्य है। यह भी संभव हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के वैज्ञानिकों को प्रेरित किया गया था। ताकि वह इस तरह की उपलब्धि हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर स्तर के लोगों के लिए काम किया गया है और यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री मोदी की स्वीकार्यता किसी एक तबके यह आयु वर्ग के लोगों में नहीं है। बल्कि पूरे देश की जनता उनसे प्यार करती है। उन पर विश्वास रखती है वहीं उन्होंने राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां पर भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाली सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि बीते 2011 से प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह से टीएमसी नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। जनता की भलाई के लिए जो पैसा आता है। उसको टीएमसी के नेता चट कर जाते हैं और अपने दोस्तों के अकाउंट में जमा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियां दूसरी तरफ ममता सरकार का भ्रष्टाचार भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्य लोगों तक इन दो सरकार के बीच जो फर्क है। उसको पहुंचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का यह युवा अड्डा 25 तारीख से शुरू हुआ है और 7 मार्च तक जारी रहेगा।