आसनसोल मंडल में पावर और ट्रॉफिक ब्लॉक के लिए ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । आसनसोल मंडल के अंतर्गत दिनांक 03.03.2024 को आसनसोल-झाझा सेक्शन में जसीडीह-तुलसी टॉड-लाहाबोन सेक्शन के 326/25-27 और 336/23-25 किमी के बीच अप मेन लाइन और डाउन मेन लाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) संख्या 31 और 33 में आरसीसी बॉक्स लॉन्च करने के लिए 06 घंटे (07.00 बजे से 13 बजे तक) के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। परिणामस्वरूप, ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई हैं: