वार्ड 21 के शेर तालाब इलाके के महिला और पुरुषों ने पानी की समस्या पर निगम पहुंचे
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत शेयर तालाब इलाके के लोगों ने शनिवार पीने के पानी की मांग पर आसनसोल नगर निगम पहुंचकर अपनी बात नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि नगर निगम में छुट्टी है इसलिए कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी उनकी बात सुनने के लिए वहां पर मौजूद नहीं थे। उनका कहना है कि उनको वार्ड कमेटी की तरफ से आसनसोल नगर निगम आने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में पीने के पानी की भारी समस्या है। जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि आज वह छुट्टी के दिन भी नगर निगम आए हैं। इस बारे 21 नंबर वार्ड के पार्षद श्रावणी मंडल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर अंतर्गत शेर तालाब इलाके में पीने के पानी की समस्या थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस समस्या को काफी हद तक हल कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि शेर तालाब इलाका ऊंचाई पर है इस वजह से वहां पर पानी की थोड़ी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। लेकिन चुनाव की वजह से बाकी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आशा जाता है कि जैसे ही चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी वहां पर पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकल जाएगा।