मतगणना केंद्र के आस पास सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था
आसनसोल । मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी। आसनसोल लोकसभा चुनाव की मतगणना केंद्र आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया गया है। इसे देखते हुए सोमवार से ही आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर आने जाने वाली गाड़ी पर निगरानी रखे जा रही है। पुलिस के अधिकारी इन गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं, जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा जा रहा है। उससे रोककर उसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। वह कहां से आ रहा है कहां जा रहा है। इन सब बातों की जानकारी ली जा रही है। कहा जा सकता है कि कल के मतगणना से पहले प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।