सालानपुर में मिला 6 फुट का अजगर, दहशत
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के नवपल्ली ग्राम में रविवार की सुबह ग्रामीण के घर के आंगन से करीब 6 फीट लंबा अजगर बरामद किया गया। आंगन के भीतर इतने विशाल अजगर को देखकर उस व्यक्ति के परिवार के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने देखा कि अजगर आंगन में डेरा डाले हुए था। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर साथ ले गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अजगर को पहले निगरानी में रखा जायेगा, जिसके बाद रात में मैथन जलाशय के समीप होदला के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।