सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 21 से
आसनसोल । आसनसोल बड़ा पोस्ट ऑफिस के महावीर स्थान मंदिर परिसर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से सावन महीना में 21 जुलाई से 15 अगस्त तक सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। उक्त बात की जानकारी समिति के सचिव अरुण शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से रात्री 9 बजे तक हनुमान चालीसा पाठ चलेगा। वहीं 17 अगस्त शनिवार सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति दी जाएगी।