तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने साधा बीजेपी पर निशाना, राज्य के लोगों के मन में दीदी
आसनसोल । पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल के जीत के बाद प्रदेश के तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासू ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद कुछ विपक्षी बीजेपी नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। कुछ बीजेपी नेता लोकसभा चुनाव में मिली कुछ सीटों के बारे में बात करने लगे, कुछ सीटें विधानसभा में आगे थी, कुछ नगर निगम, नगर पालिकाओं में आगे थी। आज इन चार विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है। बीजेपी के कब्जे वाली विधानसभा सीटें भी आज उसके हाथ से निकल गईं। आज बीजेपी को इस बात का एहसास हो गया है कि पश्चिम बंगाल की जनता दीदी के अलावा किसी और को नहीं चाहती है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी लोगों के मन में हैं, तृणमूल कांग्रेस लोगों के दिल में है। ध्यान रखें कि जितना अधिक लोग ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को कमजोर दिखाने की कोशिश करेंगे, बीजेपी से उतने ही अधिक वोट से तृणमूल कांग्रेस पर जीत हासिल करेगी।