आसनसोल नगर निगम शुरू किया अरण्य सप्ताह, बांटे पौधा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की ओर से 14 से लेकर 21 जुलाई तक अरण्य सप्ताह का पालन किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को पौधे दिए जा रहे हैं। ताकि वह उन पौधों को लगा सके और उनके देखभाल कर उन्हें एक बड़े पेड़ में तब्दील कर सकें। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, मानस दास, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, कानूनी सलाहकार रविउल इस्लाम, पार्षद ज्योति कर्मकार, श्रावणी मंडल, फंसबी आलिया के अलावा आसनसोल नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से मौसम का मिजाज बदल रहा है। बरसात की कमी हो गई है। इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा पौधा करे। इसी मुद्दे को सामने रखते हुए 14 से 21 जुलाई तक आसनसोल नगर निगम की तरफ से अरण्य सप्ताह का पालन किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को पौधे दिए जाएंगे। ताकि वह उन पौधों को लगा सके और उनके देखभाल कर उन पौधों से बड़े वृक्ष बन सके। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से भी पौधारोपण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जहां पर भी आसनसोल नगर निगम के खाली जगह है वहां पर पौधारोपण किया जा रहा है।