अड्डा के चेयरमैन को किया गया सम्मानित, 21 जुलाई शहीद दिवस को सफल करने की अपील
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन कबि दत्ता को आसनसोल के जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही यहां पर 21 जुलाई के समर्थन में बैठक की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्रा, बबीता दास, राकेश शर्मा, तृणमूल नेता अबू कौनेन आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान कबी दत्ता को गणेश भगवान की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। वी. शिवदासन दासु ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सही व्यक्ति को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की बागडोर सौंपी है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण इन दोनों शहरों में विकास कार्यों को तेजी से अंजाम देगा। वहीं कबि दत्ता ने उन्हें सम्मानित करने के लिए वी शिवदासन दासु को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। बैठक में वी शिवदासन दासू ने कहा कि हर वार्ड और हर क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा टीएमसी कार्यकर्ताओं को 21 जुलाई को कोलकाता पहुंचना है। ताकि वह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की बातों को सुन सके और आने वाले समय में उनके निर्देशानुसार वापस आकर अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी का परिचालन कर सके। इस बारे में वी शिवदासन दासु ने कहा कि जो भी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। वह कभी 21 जुलाई को नहीं भूल सकता 21 जुलाई टीएमसी के हर कार्यकर्ता के दिल में बसता है। आज उसी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर सभी कार्यकर्ताओं को उस दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोलकाता पहुंचने का निर्देश दिया गया।