महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
आसनसोल । कनकधारा और हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल्स के संयुक्त तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। “स्वास्थ्य ही हमारा धन है” इस संदेश के साथ, इस शिविर में महिलाओं की सेहत को प्राथमिकता दी गई। खासकर कामकाजी महिलाओं की फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर। कनकधारा संस्था, एसबीएफसीआई की आसनसोल स्थित महिला शाखा है। अध्यक्ष अंजना कौर, ने बताया, शिविर में लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं शामिल थी, साथ ही गुजराती महिला समिति और मारवाड़ी महिला समिति जैसी संगठनों की सदस्याएं भी उपस्थित रही। सचिव नवनीता बनर्जी ने कहा, हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल की डॉ. आकांशा वर्मा और डॉ. सुतापा सिट ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रजोनिवृत्ति से पहले और बाद में होने वाली समस्याओं और सर्वाइकल कैंसर के दौरान महिलाओं को होने वाली चुनौतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विशेषज्ञों ने महिलाओं को सलाह दी कि वे स्वास्थ्य समस्याओं को चुपचाप सहने की बजाय खुलकर सामने आएं और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करें। सेमिनार का एक अन्य प्रमुख आकर्षण रोबोटिक सर्जरी पर चर्चा थी, जिसे हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल्स ने कोलकाता के बाहर पश्चिम बंगाल में पहली बार आसनसोल में शुरू किया है। यह नवीनतम तकनीक महिलाओं के लिए बड़ी राहत और सुविधाजनक साबित हो रही है। टीम कनकधारा ने हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल की पूरी टीम को इस सेमिनार के सफल आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस संयुक्त पहल ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।