डेंगू रोकथाम के लिए गप्पी मछली किया गया वितरित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थाई जलाशयों में डेंगू मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने वाली गप्पी मछली वितरित किए गए। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी तथा स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि आज आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से तकरीबन डेढ़ लाख गप्पी मछली वितरित किए गए। जिन्हें आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थाई जलाशयों में छोड़ा जाएगा। ताकि इसे डेंगू मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद और तीन लाख ऐसी मछलियों को छोड़ा जाएगा। जिससे कि डेंगू पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से युद्ध स्तर पर डेंगू से लड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। रेल, सेल, ईसीएल जैसे केंद्रीय संस्थानों के अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है। उनसे भी कहा जा रहा है कि वह अपने-अपने इलाकों में साफ सफाई बरतें। वशीमुल ने कहा कि ठीक इसी तरह आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। नगर निगम के साथ सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में ऐसे कई खटाल है जहां खटाल मलिक कचरे को नालियों में फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वार्ड में एक नाली ही अगर रोजाना साफ करना पड़े तो वह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से नालियों की सफाई की जा रही है। लेकिन खटाल मालिकों को भी चाहिए कि वह इस तरह से कचरा को नालियों में न फेकें। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे भी कुछ लोग हैं जो एक साथ कई घर खरीद के रख लेते हैं एक घर में रहते हैं और बाकी घरों में ताला लगा कर रख देते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों और डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे नगर निगम के कर्मियों के लिए उन बंद घरों के छतों पर जाना संभव नहीं होता है। वहां पर जल जमाव होता रहता है और डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से अनुरोध किया कि वह बंद पड़े घरों के साफ सफाई की तरफ भी ध्यान दें और आसनसोल नगर निगम के साथ सहयोग करें। इसके साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमीन खरीद कर रख देते हैं या तो वह अभी घर बनाना नहीं चाहते या उनके पास फिलहाल घर बनाने की आर्थिक क्षमता नहीं है। लेकिन अपनी जमीन के साफ-सफाई नहीं करने से वहां पर झाड़ियां उग जाती हैं और वहां पर गंदगी भर जाती है जिससे डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने उन जमीनों की भी साफ सफाई पर ध्यान दें और डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में आसनसोल नगर निगम के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मच्छर पहचान कर नहीं काटते। डेंगू का मच्छर जिसको काटेगा उसी को डेंगू होगा। इसलिए सभी को अपनी अपनी तरफ से प्रयास करना होगा।