आसनसोल में मनाया गया फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल के 105वें स्थापना दिवस
आसनसोल । कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल के 105वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार आसनसोल के मोहिशीला स्थित सिमुलतला में ईस्ट बंगाल फैंस क्लब की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व ईस्ट बंगाल खिलाड़ी सुबोध सरकार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही यहां पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब से जुड़े सदस्यों ने बताया कि हर साल यहां पर ईस्ट बंगाल क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाता है और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ईस्ट बंगाल फैंस क्लब आसनसोल में ईस्ट बंगाल क्लब का स्थापना दिवस मनाता है और इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां पर एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया।