आसनसोल में दुर्गापूजा कार्निवाल के आयोजन को लेकर हुई बैठक
आसनसोल । राज्य सरकार द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गापूजा कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। आसनसोल के सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कार्निवल की तैयारी को लेकर बैठक किया । राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में जिला शासक एस पोन्नाबलम, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, मेयर विधान उपाध्याय, नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जीटी रोड पर सर्किट हाउस के निकट कार्निवाल का आयोजन होगा। बीएनआर मोड़ की ओर से शोभायात्रा आएगी और पुलिस लाइन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। आसनसोल स्टेडियम में सभी प्रतिमा एकत्रित होकर कोर्ट होते हुए आएगी। कार्निवल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा कमेटी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।