नव अनन्या कॉम्प्लेक्स सोसायटी के लोगों ने मेयर से मिलकर सफाई न होने का लगाया आरोप
आसनसोल । नव अनन्या कॉम्प्लेक्स सोसायटी के सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी के नेतृत्व में सोसायटी के लोगों ने मेयर बिधान उपाध्याय से मिले। उस दौरान मेयर के चेंबर में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, 22 नंबर वार्ड के पार्षद सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास भी मौजूद थे। सनद रहे कि रविवार अनिमेष दास के समर्थकों के साथ ही प्रसेनजीत पोईतांडी और नव अनन्या काम्प्लेक्स के अन्य लोगों के साथ विवाद और धक्का मुक्की हुआ था। जब उन्होंने अपने परिसर में सफाई न किए जाने के विरोध में अपने परिसर का कचरा रास्ते पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया था। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि जो काम्प्लेक्स के लोगों ने किया था। वह भी सही नहीं था और जो बोरो चेयरमैन द्वारा रवैया दिखाया गया वह भी एक जनप्रतिनिधि के लिए ठीक नहीं था। पत्रकारों से बात करते हुए प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि नव अनन्या काम्प्लेक्स के रहने वाले लोगों ने मेयर से मिला और कल की घटना को लेकर बातचीत हुई। मेयर ने बताया कि अगर गंदगी को लेकर वहां के लोगों को कोई परेशानी थी तो वहां के लोगों को सीधे उन्हें यानी नगर निगम के मेयर को पत्र लिखना चाहिए था। इस पर मेयर ने कहा कि वैसा करना सही नहीं था। नगर निगम को सीधे पत्र लिखने की जरूरत थी। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि मेयर ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और आश्वासन दिया की बहुत जल्द समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर विवाद की कोई बात नहीं है। नगर निगम से नागरिक सुविधा चाहता है। अगर वह नहीं मिला तो नागरिक का अधिकार है कि वह विरोध प्रदर्शन करे।