40 वां बसंत महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी 2025
।।श्री गणेशाय नमः।। ।।श्री राणी सत्यै नमः।। ।। श्री हनुमते नमः।।
आसनसोल । श्री दादी परिवार आसनसोल के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राणी सती जी मंदिर झुंझुनूं के तत्वाधान में 40 वां बसंत महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। विश्राम स्थल उत्सव स्थल एक किलो मीटर पर श्री बिहारी जी सेवा समिति आसनसोल आप सभी का हार्दिक रूप से अभिनन्दन करता है।