आसनसोल के निजी स्कूलों में सरकार की योजना का नहीं होता है पालन है – शाह आलम
आसनसोल । आसनसोल के गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रविवार कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। मौके पर कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम, युवा कांग्रेस नेता रवि यादव उपस्थित थे। इस मौके पर शाह आलम ने कहा कि 2009 में जब स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब जन कल्याणकारी कई योजनाएं लागू की गई थी। इनमें बच्चों को शिक्षित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। इनमें सबसे बड़ा फैसला था कि निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को दाखिला देना होगा। उन्होंने कहा कि इसका मकसद समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को उच्च गुणवत्ता संपन्न शिक्षा उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आसनसोल इलाके के कई ऐसे निजी स्कूल है जहां पर सरकार के इस कानून का पालन नहीं होता। इसलिए कल से कांग्रेस की तरफ से इस क्षेत्र के तमाम निजी स्कूलों में जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि उन स्कूलों में सरकार के इस फैसले का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट रवि यादव ने कुछ दिनों पहले पश्चिम बर्धमान जिला शासक को इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था और जिला शासक की तरह ईमेल का जवाब भी आया था, जिसमें कहा गया था कि निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीटों पर गरीब तबके के बच्चों को दाखिला देना होगा। वहीं प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि गरीब तबके के ऐसे कई अभिभावक उनसे संपर्क करते हैं और कहते हैं कि उनके लिए निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ना आर्थिक रूप से संभव नहीं है। पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इसलिए वह कल से ही इस क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे की 2009 में स्वर्गीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा जो नियम बनाए गए थे उनको लागू किया जाए।