आईएसपी के सीएसआर विभाग ने 94 दिव्यांगों में वितरित किये 171 सहायक उपकरण
बर्नपुर । सेल आईएसपी के सीएसआर विभाग की ओर से टाउन सर्विसेज बिल्डिंग के सामने बेकरी (टी एस) मैदान में सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 94 दिव्यांग्जन को करीब 171 सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक (संकार्य) दिप्तेंदु घोष , कार्यकारी निदेशक (वित्त) अरूप मुखर्जी, कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) आभिक डे , उमेन्द्र पाल सिंह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) , डीआईजी (सीआईएसएफ) प्रबोध चंद्रा , बिनोद कुमार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर), विनीत रावल , मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य फंक्शनल हेड, मुख्य महा प्रबंधक , अधिकारीगण, कामगार यूनियन और मीडियाकर्मी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक (संकार्य) दिप्तेंदु घोष, और सभी फंक्शनल हेड एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर) द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया । इसके बाद (टी एस ग्राउंड ) बेकरी मैदान में रखे गए सहायक उपकरण खुला स्टोर का अतिथियों द्वारा रिबन काटकर सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को हरी झंडी दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (संकार्य) दिप्तेंदु घोष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस्को इस्पात संयंत्र के सी एस आर विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि हमलोग केवल इस्पात उत्पादन ही नहीं करते बल्कि आस पास रहने वाले वंचित समुदाय के उत्थान के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उमेन्द्र पाल सिंह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) ने कहा कि आज का कार्यक्रम आई एस पी बर्नपुर के सी एस आर विभाग और एलिम्को टीम का साझा प्रयास है जिसके माध्यम से हमलोग दिव्यान्ग्जन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण देकर उनके जीवन सरल एवं सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।
बिनोद कुमार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर) ने अपने स्वागत भाषण में आज के समारोह में आये सभी आगंतुकों को स्वागत करते हुए कहा कि आई एस पी का सी एस आर विभाग आज क़रीब एक सौ इकहत्तर पचास सहायक उपकरण, चौरानवे पूर्व चिन्हित लाभार्थियों में वितरित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सी एस आर विभाग दिव्यांग जन एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल एवं सुगम बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। ईस्को इस्पात संयंत्र का एलिमको के बीच 11 नवम्बर 2024 को समझौता हुआ था जिसके अंतर्गत पैंतालिस लाख रुपए के सहायक उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच किया जाना था । आज का सहायक उपकरण वितरण समारोह उसी समझौते का परिणाम है। एलिमको भारत सरकार की एक मिनी रत्ना उपक्रम है जिसे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण बनाने में विशेषज्ञता हासिल है।
इस सहायक उपकरण वितरण समारोह में कुल एक सौ इकहत्तर सहायक उपकरणों का वितरण चौरानवे लाभार्थियों में किया गया। इस कार्यक्रम में धन्वाद ज्ञापन सी एस आर उप समिति – स्वास्थ्य , पेयजल एवं सैनिटेशन के चेयरमैन विनीत रावल , मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईएसपी सीएसआर विभाग के वरीय प्रबंधक दिनेश कुमार और एलिम्को कोलकाता के मार्केटिंग एसोसिएट अर्जुन कुमार की संयुक्त टीम का रहा।