2022 के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा
कोलकाता । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एम) ने 2022 में माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च शिक्षा संसद की ओर से सोमवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की गई। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च 2022 से शुरू होगी। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण जिंदगी के हर क्षेत्र में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है। पिछले करीब दो सालों से स्कूल कॉलेज बंद हैं। यहां तक की इस साल माध्यमिक उच्च माध्यमिक की परीक्षा का आयोजन तक किया जा सका था। लेकिन कोरोना परिस्थिति के बेहतर होने पर राज्य सरकार की तरफ से अगले साल की माध्यमिक उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं के
तारीखों की घोषणा की गई है। लेकिन कोरोना परिस्थिति को बेहतर होता देख राज्य सरकार ने अगले साल माध्यमिक उच्च माध्यमिक की परीक्षा लेने का फैसला लिया है। माध्यमिक की परीक्षा 7 मार्च से शुरु होगी। यह परीक्षाएं गृह केंद्र में ली जाएंगी। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा 2 अप्रैल से होगी। 2022 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक अनुसूची की घोषणा की गई है । माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च 2022 से शुरू होगी । पहली भाषा की परीक्षा सात मार्च को, दूसरी भाषा की परीक्षा आठ मार्च को, 9 मार्च भूगोल परीक्षा, 11 मार्च इतिहास की परीक्षा। 12 मार्च जीव विज्ञान, 14 मार्च गणित की परीक्षा ली जाएगी। 15 मार्च भौतिकी , 16 मार्च वैकल्पिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 11.45 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। बोर्ड ने बताया कि माध्यमिक टेस्ट परीक्षा की तारीख कोरोना की स्थिति को देखते हुए तय किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सेकेंडरी टेस्ट दिसंबर के अंत में हो सकता है। वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 2 अप्रैल से शुरू होंगी। उच्च माध्यमिक परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त होगी। हायर सेकेंडरी का प्रैक्टिकल 15 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी। संसद के अधिकारियों ने कहा कि बारहवीं-ग्यारहवीं की परीक्षा भी इसी दिन ली जाएगी।
माध्यमिक की तरह इस बार हायर सेकेंडरी की परीक्षा भी होम सेंटर में लिया जाएगा।