काली पूजा और छठ पूजा को सुचारू रूप से करने के लिए हीरापुर थाना की ओर से हुई बैठक
बर्नपुर । हाल ही में बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा का समापन हुआ है। अब शिल्पांचल के लोग काली पूजा और छठ की तैयारी कर रहें हैं। प्रशासन की तरफ से भी हर प्रकार की तैयारी की जा रही है ताकि त्योहारों के मौसम में किसी को दिक्कत न हो। इस क्रम में सोमवार को बर्नपुर में हीरापुर थाना की तरफ से काली पूजा और छठ पूजा कमिटि के लोगों के साथ एक बैठक की गई। इस मौके पर एसीपी प्रतीक राय, सीआई एस पाल, हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजित राय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, टीएमसी नेता प्रबोध राय, उत्पल सेन, सोना गुप्ता, ओम प्रकाश, अनुप माजी, बबिता दास अहमदुल्लाह खान आदि उपस्थित थे। इस मौके पर एसीपी प्रतीक राय ने कहा कि बैठक में आने वाले काली पूजा और छठ पूजा को लेकर विभिन्न पूजा कमेटियों के साथ बैठक की गई। यहां दमकल विभाग के अधिकारी, आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने त्योहारों के सुचारु रूप से संपादन के लिए सबके सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि कोरोना के जो दिशा निर्देश दुर्गापूजा के समय थे। वही काली पूजा और छठ पूजा के समय भी रहेंगे। उन्होंने सभी पूजा कमेटियों को दमकल के सभी नियमो के मद्देनजर रखते हुए पूजा का आयोजन करने की अपील की।