अंडाल के वृद्धाश्रम में मनाया गया भाई फोटा का त्योहार
अंडाल । भाई बहन के प्यार का त्योहार भईया दुज या भाई फोटा का त्योहार शनिवार को पूरे बंगाल के साथ साथ शिल्पांचल में भी धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में अंडाल ब्लाक अंतर्गत खांद्रा स्थित वृद्धाश्रम में भी भाई फोटा मनाया गया। इस मौके पर मौजूद रानीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रूनु दत्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष यहां पर आते हैं। यहां रहने वाली बहनों से वह भाई फोटा लेते है। इस मौके पर एक बुजुर्ग महिला द्वारा इस त्योहार पर लिखी कविता को प्रस्तुत किया। इस वृद्धाश्रम के सचिव अनूप सिन्हा ने कहा कि यहां पर 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग रहते है। वह इन बुजुर्गों के हर सुख सुविधा का खयाल रखते हैं। हर त्यौहार बड़े उत्साह के साथ उनके साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि इन लोगों को किसी प्रकार की कमी न हो। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रानीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रुनु दत्ता यहां पर आए और यहां पर रह रही महिलाओं से भाई फोटा लिया और उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है किन के बच्चों ने इन्हें घर से निकाल दिया है। कुछ लोगों के बच्चे नौकरी करने बाहर गए है और कुछ लोग अपने जीवन का आखिरी समय स्वतंत्रता से जीने की चाहत से यहां रहते हैं।