आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल पंहुची बड़ाडांगा आदिवासियों के बीच, मनाया भाई फोटा का पर्व
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के एक आदिवासी पाड़ा में पंहुचकर भाई फोटा का त्योहार मनाया। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि उनका कोई सगा भाई नहीं है। उन्होंने अपने मामा के बेटे को सुबह ही तिलक लगाया। इसके बाद वह सीधा बड़ाडांगा में आदिवासी पाड़ा में पंहुच गई। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तुफान जो तबाही यहां हुई थी। इसके बाद भी वह यहां आई थी और उन्होंने लोगों की यथासम्भव मदद भी की थी। भाई फोटा के दिन है तो वह एकबार फिर से यहां आई है। ताकि इनके साथ इस दिन की खुशियों को साझा कर सकें। उन्होंने बताया कि सबको एकसाथ लेकर चलना ही जीवन है। यही वजह है कि आज यहां आकर उनको ऐसा लग रहा है कि वह अपने परिवार के बीच ही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों के साथ साथ उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को भी भाई फोटा के अवसर पर तिलक लगायी। वहीं आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की। आदिवासी महिलाओं के साथ नृत्य की।