पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक पंहुचे बल्लभपुर पेपर मिल, प्रबंधन के सामने रखी श्रमिकों की कई मांगें
रानीगंज । कुछ समय पहले पश्चिम बर्दवान जिले के टीएमसी संगठन में भारी फेरबदल के बाद अभिजीत घटक को पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से ही अभिजीत घटक पूरे जिले में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए काफी सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को अभिजीत घटक रानीगंज के बल्लभपुर स्थित पेपर मिल में आकर पेपर मिल के अधिकारियों के समक्ष श्रमिकों की मांगों को पेश किया। इसके उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत के करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि पिछले कुछ समय से पेपर मिल के श्रमिको में कुछ असंतोष था जिसे दुर करने वह यहां आए है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की कुछ मांगें हैं जिनके बारे में पेपर मिल के प्रबंधन को अवगत कराया गया। इनमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति, रिक्त पदों को भरना, लंबे समय से काम कर रहे अस्थायी कर्मियों को स्थायी करना प्रमुख है। अभिजीत घटक ने कहा कि 15 तारीख से पहले इन मुद्दों को लेकर फिर से बैठक किए जाने की बात कही गयी। उन्होंने बताया कि पिछले 28 महीनों से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच समझौता लंबित है। यही वजह है कि श्रमिकों की इच्छा है कि 23 तारीख से पहले यह समझौता हो जाए।