360 छठव्रतियों के बीच किया गया साड़ी वितरण
आसनसोल । कालीपहाड़ी के वार्ड संख्या 38 स्थित भोगना धौड़ा और बाउरी पाड़ा में 360 छठ व्रतियों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से साड़ी वितरण किया गया। मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, सामजसेवी वरुण देव, तृणमूल युवा नेता प्रमोद सिंह, पप्पू धारी, टिंकू धारी, काजल बाउरी, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाअध्यक्ष अभिजीत घटक को सम्मानित किया गया। अभिजीत घटक के हाथों साड़ी वितरण की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि छठ पूजा के उपलक्ष में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। जिसे छठ व्रतियों को छठ पूजन के बाद उन्हें राहत मिल पाए और छठ पूजा भी निर्विघ्नं तरीके से मना पाए। छठ पूजा पहले उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में अभी पूरे देश सहित पूरे विश्व में मनाया जाता है। अब खास तौर पर बंगाल में भी छठ पूजा का आयोजन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा है। छठ पूजा के मद्देनजर इलाके के 360 छठव्रतियों में साड़ी का वितरण किया गया।