Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

1 min read

आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने रविवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में बड़े ही शानदार ढंग से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। सामुदायिक दूरी के नियमों और कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने अभिभाषण में परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों और मालों के लागत-प्रभावी परिवहन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है और देश के लोगों को कश्मीर से कन्याकुमारी और उत्तर पूर्व से गुजरात को जोड़ती है। पूर्व रेलवे की सर्वाधिक फ्रेट लोडिंग वाला मंडल होने के नाते आसनसोल मंडल भारतीय रेलवे में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। फिर भी, यह मंडल निरंतर अपनी लदान क्षमता को उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए अर्जन में बढ़ोतरी का हर संभव प्रयास कर रहा है। जुलाई, 21 तक मंडल का कुल अर्जन 1327.37 करोड़ रुपया था, जो कि विगत वर्ष की आलोच्य अवधि की तुलना में 51.90 फीसदी अधिक है। इसी प्रकार आसनसोल मंडल ने टिकट जांच

के क्षेत्र में किसी भी जुलाई माह के दौरान अब तक का सर्वाधिक 1.43 करोड़ रुपये की राशि अर्जित करते हुए कीर्तिमान दर्ज किया है, जबकि इससे पहले का सर्वाधिक टिकट जांच अर्जन जुलाई,19 में 1.10 करोड़ रुपया था। समयनिष्ठा के क्षेत्र में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयनिष्ठा ने जुलाई,21 के अंत तक 96 फीसदी की सीमा को छू लिया, जबकि विगत वर्ष की आलोच्य अवधि में समयनिष्ठा का प्रतिशत 86.45 फीसदी था। यात्री सुख-सुविधा हमारा केंद्रित क्षेत्र है। आसनसोल स्टेशन ने प्रतिष्ठित “आईजीबीसी ग्रीन रेलवे स्टेशन” रेटिंग का खिताब भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) से प्राप्त किया है, जो कि पूर्व रेलवे में सबसे पहली उपलब्धि है। इस उपलब्धि को हासिल करने की प्रक्रिया में विभिन्न ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण हितैषी उपाय आसनसोल मंडल द्वारा अपनाए गए हैं। यात्रियों के आराम के लिए विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं। कटोरिया और खरझौसा स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) काउंटर चालू किए गए हैं। रानीगंज स्टेशन पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय को नवीकृत किया गया है। 1869 में निर्मित, आसनसोल मंडल की सबसे खूबसूरत विरासत भवनों में से एक “बर्लिंगटन भवन” को कोरोना संकट के दौरान अत्यल्प समय में 30 बेड वाला एक “कोविड रिकवरी-कम-आइसोलेशन सेंटर” में परिवर्तित किया गया है। कोविडजनित 29 मौतों में से सभी के सेटलमेंट मामलों को फाइनल किया जा चुका है और इनमें से 21 अनुकंपा आधारित नियुक्ति के मामले अनुमोदित हो चुके हैं। जनवरी से जुलाई, 2021 के दौरान कुल 50 अनुकंपा आधारित नियुक्ति के मामले फाइनल किए जा चुके हैं। रेलवे संचालन पद्धति में प्रथम शब्द संरक्षा और सुरक्षा है और अंतिम शब्द भी संरक्षा और सुरक्षा ही है। अभेद्य व चूकरहित संरक्षा और सुरक्षा को कर्मचारियों और अधिकारियों की नियमित निगरानी और सतर्कता के जरिए ही प्राप्त किया जा सकता है। मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर एक संक्षिप्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आसनसोल जिला के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित स्काउट डेन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहाँ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय अखंडता विषय पर एक संक्षिप्त एकल सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।बाद में, परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक दोमुहनी रेलवे कॉलोनी स्थित महिला आरपीएसएफ बैरेक गए और वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरपीएसएफ महिला बटालियन ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह गर्व के साथ उल्लेख किया जाता है कि आसनसोल मंडल की महिला आरपीएसएफ बैरेक समूचे भारतीय रेल में अपनी तरह की एकमात्र व पहली बैरेक है। एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं आसनसोल मंडल के समस्त शाखा अधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण तथा पर्यवेक्षकगण इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.46.57.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.11.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.01.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.18-715x1024.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.32-614x1024.jpeg


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *